India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इस मैच में हार्दिक पांड्या का बल्ले से वही पुराना फॉर्म वापस देखने को भी मिला। आप जानते ही होंगे कि आईपीएल में हार्दिक के बल्ले से कुछ खास देखने को मिला नहीं। आइए इस खबर में हम बताते हैं कल के मैच में कैसे रहा हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन।

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews

हार्दिक की फॉर्म आया वापस

भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट काउंटी में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के फॉर्म पर थी, जिसमें इस उपकप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल था। आईपीएल 2024 हार्दिक के लिए काफी खराब रहा था, जिसमें वह बल्ले के साथ गेंद से भी कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके थे। अब हार्दिक ने अपने इस खराब फॉर्म को लगभग पीछे छोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बल्ले से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 23 गेंदों का सामना करने के साथ नाबाद 40 रनों की नाबाद पारी खेली और एक फिनिशर की भूमिका को भी बखूबी निभाया। हालांकि कुछ समय से लोगों ने हार्दिक को खूब ट्रोल किया है जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर इसका काफी प्रभाव पड़ा था।

T20 World Cup: प्रैक्टिस मैच के दौरान रोहित शर्मा को फैन ने लगाया गले, अमेरिकी पुलिस ने उठाया ये कदम-Indianews

बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 15वें ओवर में 130 रन था। यहां से हार्दिक ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें हार्दिक ने बांग्लादेश टीम के स्पिनर तनवीर इस्लाम के खिलाफ पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में लगातार 3 छक्के लगा दिए। इसके बाद हार्दिक ने अपनी इस पारी आक्रामक पारी का चौथा छक्का 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगाया। इसके अलावा हार्दिक के बल्ले से 2 चौके भी देखने को मिले। इस मैच में हार्दिक ने कुल 6 बाउंड्री लगाई जिनसे उन्होंने कुल 32 रन अपनी पारी के बनाए। हार्दिक के इस फॉर्म से कप्तान रोहित शर्मा की भी टेंशन थोड़ी कम जरूर हुई होगी। इस मैच में हार्दिक की पारी से लोग संतुष्ट हुए हैं।