India News(इंडिया न्यूज),T20 World Cup: अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अब तक लो स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे थे, लेकिन सेंट लूसिया में खेले जा रहे ग्रुप स्टेज के आखिरी मैचों में चौकों की बरसात हुई। मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच में निकोलस पूरन ने एक ओवर में 36 रन दे दिए।
वहीं आगे तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमराजई ने 10 ओवर में कुल नौ गेंदें फेंकी, जिसमें वह पूरे बल्ले से शॉट लगा रहे थे। वह लगातार चौके-छक्के लगाते रहे और ओवर खत्म होने तक 36 रन बन गए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन (92/1) बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
T20 World Cup 2024: जानें कब और कहां देखें भारत के सुपर 8 के मुकाबले-Indianews
जाने कैसा रहा ओवर का हाल
जानकारी के लिए बता दें कि ओवर शुरू होने से पहले वे दो गेंदों पर एक रन बना रहे थे, लेकिन ओवर खत्म होने तक उनका स्कोर नौ गेंदों पर 27 रन हो गया। पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद उमरजई ने अगली नो बॉल फेंकी, जिसका नतीजा चौका निकला।
फ्री हिट पर बाउंसर को स्लेज करने की कोशिश में वे नियंत्रण खो बैठे और गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए चली गई। फ्री हिट फिर भी बेहतरीन थी, जिस पर उन्होंने शानदार यॉर्कर फेंककर पूरन को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। अगली गेंद पर लेग बाई का चौका निकला और आखिरी तीन गेंदों पर निकोलस पूरन ने चौका और फिर लगातार दो छक्के जड़े।
इससे पहले इन लोगों ने किया है कारनाम
एक ओवर में 36 रन देने वाले गेंदबाज (T20I)
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम युवराज सिंह, 2007
अकीला धनंजय बनाम कीरोन पोलार्ड, 2021
करीम जन्नत बनाम रोहित शर्मा और रिंकू सिंह, 2024
कामरान खान बनाम दीपेंद्र सिंह ऐरी, 2024
अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम निकोलस पूरन, 2024
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रेडफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश पर्ल, अब्बूद मैककॉय।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़द्रन, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, करीम जन्नत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी