इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

T20 World Cup : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 के मुकाबले भी आज से शुरु हो चुके हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान और दुबई में हो रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने दो वार्म-अप मैच खेले, और दोनोे मैचों में जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर होगी।

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में अब केवल एक दिन बचा है। इस मैच को देखने के लिए न केवल दोनों देशों के करोड़ों लोग बल्कि पूरे विश्व को भी इंतजार रहता है। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 अक्टूबर रविवार शाम 6 बजे होना है तो दोनों देशों के फैंस भी पूरी तरह तैयार हैं। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में काफी उत्साह है।

Also Read : T20 World Cup में आज के दूसरे मुकाबले में भिडेंगे इग्लैंड और डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज

महामुकाबले के लिए यह है पाकिस्तान की टीम (T20 World Cup)

इसी बीच पाकिस्तान ने इस महामुकाबले से पहले अपनी 12 खिलाडियों की टीम की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कान्फ्रेंस करके दी। इस टीम में जहां अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक व मोहम्मद हफीज को जगह मिली है तो वहीं पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को अंतिम 12 में शामिल नहीं किया गया है।

पाकिस्तान टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ को रखा है। अब देखना यह है कि वह कौन-सा खिलाड़ी होगा जो मैच वाले दिन प्लेंइग 11 का हिस्सा नहीं होगा।

आखिरी बार T20 World Cup 2016 में हुए थे आमने-सामने

पाकिस्तान वर्ल्ड में कभी-भी भारत को हरा नहीं पाया है। वो चाहे फिर टी20 हो या वनडे वर्ल्ड कप । दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हुई हैं। तो पांचो बार विजय भारत को ही मिली है। तो वहीं पाकिस्तान जीत का खाता तक नहीं खोल पाया है। इस वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी थी।

लगातार तीसरी बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रन चेज में हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 55 रन के दम पर 6 विकेट रहते हासिल कर लिया था। कोहली इस मैच में भी मैन आॅफ द मैच बनें थे।

Also Read : T20 World Cup में आज होगा सुपर-12 का पहला मुकाबला, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका होगीं आमने- सामने

Connect With Us : Twitter Facebook