India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम को हालांकि अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में आगाज करेगी। लेकिन अब सवाल ये है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी। इस बीच कौन-कौन से खिलाड़ी कल के मैच में खेलते नजर आएंगे, ये जानना दिलचस्प होगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं प्लेइंग इलेवन।

T20 World Cup: वेस्टइंडीज का ये दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड टीम में हुआ शामिल, जानें पूरा मामला-Indianews

कल होगा मुकाबला

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 5 जून को खेला जाना है। ये मैच न्यूयार्क में होगा। इस​के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया इससे पहले अपना वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुकी है, जिसमें उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन वो मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं खेल पाए थे। लेकिन जब भारतीय टीम मुख्य मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी तो उसमें कोहली खेलेंगे, इसमें ज्यादा शक होना नहीं चाहिए।

ये दिग्गज खिलाड़ी करेंगे आगाज

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्मअप मैच में जिस तरह से कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन से पारी का आगाज कराया गया, उससे एक बात साफ होती हुई नजर आ रही है। वो ये है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं। यानी यहां से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है। वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का आना करीब करीब तय है। वार्मअप मैच में ऋषभ पंत और संजू सैमसन बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेल रहे थे, लेकिन जब कीपिंग की बात आई तो ग्लब्स ऋषभ पंत को थमाए गए थे। यानी संजू सैमसन को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद ना मिल पाए। इन दो खिलाड़ियों का मेल-जोल भारतीय टीम को जात हासिल कराने में मदद करता है।

सिर्फ15 मिनट चलने मात्र से बढ़ा सकते हैं 15 साल तक आप अपनी उम्र, जानिए ये गज़ब के फायदे!- India News

इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के नाम शामिल हैं।