India News (इंडिया न्यूज), Indian Cricket Team: 5055 दिन के लंबे फासले के बाद इंडियन टेस्ट क्रिकेट में कुछ अलग होने वाला है। तब और अब के बीच एक ही बात कॉमन होगी, वो है भारत और इंग्लैंड का नाम। 5055 दिन पहले जो देखने को मिला था, वही भारत के इंग्लैंड दौरे की कहानी भी थी। और इस बार भी भारत के इंग्लैंड दौरे पर वही होने वाला है। अब सवाल ये है कि वो कौन सी चीज है जो दुनिया 5055 दिन बाद एक बार फिर देखने वाली है।
5055 दिन पहले यानी 18 अगस्त 2011
सबसे पहले जानते हैं कि 5055 दिन पहले क्या हुआ था? भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। सीरीज का चौथा टेस्ट ओवल मैदान पर खेला जा रहा था, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त 2011 को हुई थी। वो आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में न तो रोहित थे, न विराट और न ही अश्विन। भारत ने वो टेस्ट उन तीन खिलाड़ियों के बिना खेला था, जिसे इंग्लैंड ने एक पारी और 8 रन से जीत लिया था।
5055 दिन बाद होगा ऐसा
अब 14 साल बाद यानी 2025 में फिर से वही नजारा देखने को मिलने वाला है। टीम इंडिया इस बार भी इंग्लैंड के दौरे पर होगी, जहां 20 जून 2025 को पहला टेस्ट खेलने के लिए हेडिंग्ले के मैदान पर उतरते ही 5055 दिन पहले का नजारा आंखों के सामने होगा। क्योंकि, इस बार फिर से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में न तो रोहित होंगे, न विराट और न ही अश्विन। भारत के ये तीनों खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
डेब्यू भी एक ही टीम के खिलाफ और रिटायरमेंट भी
अब रोहित-विराट और अश्विन में कुछ बातें कॉमन हैं। पहली ये कि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। और इन तीनों ही खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट से पहले अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तीनों ने अपना आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला था।