India News (इंडिया न्यूज),  Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी लोगों के निशाने पर है। दोनों दिग्गज मिलकर भी टीम के लिए कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर सके। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 2024 के बाद के छह महीने भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे। वहीं रोहित शर्मा और गंभीर की जोड़ी ने भी फैंस को निराश किया। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कई शर्मनाक दिन देखे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि रोहित और गंभीर की जोड़ी के बाद टीम इंडिया का क्या हाल हुआ है?

भारत 2024 में एक भी वनडे नहीं जीता

टीम इंडिया ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम साल 2024 में एक भी वनडे नहीं जीत पाई है। भारत ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली और उसे हार गया। पहला मैच टाई रहा। अगले दो मैच श्रीलंका ने जीते। इस सीरीज के तहत टीम इंडिया पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैचों में ऑल आउट हो गई।

‘गिल को बाहर नहीं किया, बल्कि…’ KL Rahul का बैटिंग ऑर्डर बदलने पर रोहित शर्मा का अजीबो-गरीब बयान! आखिर क्या करना चाहते थे कप्तान?

36 साल बाद न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट हारा

इसके अलावा, उसने 36 साल बाद बेंगलुरु में घर में कोई टेस्ट गंवाया। इतना ही नहीं, अगले दो टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने न सिर्फ सीरीज जीती बल्कि घर में पहली बार न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज भी हारी। वहीं, टीम इंडिया पहली बार घर में 50 रन से कम पर सिमटी। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारत महज 46 रन पर ऑल आउट हो गया। इसके अलावा, आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ और शर्मनाक रिकॉर्ड्स पर जो टीम इंडिया ने इस साल दर्ज किए।

‘यह लोकतंत्र है, कोई तानाशाही नहीं…’, संभल में हो रही खुदाई पर चीख पड़ीं सांसद इकरा हसन, सरकार को लिया आड़े हाथों

2024 में टीम इंडिया के अन्य शर्मनाक रिकॉर्ड

  • टीम इंडिया 19 साल बाद बेंगलुरु में कोई टेस्ट हारी। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार के जरिए भारत ने 12 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज गंवाई।
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद कोई टेस्ट हारा। 24 साल बाद पहली बार टीम इंडिया ने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
  • 41 साल बाद 2024 में ऐसा मौका आया जब भारतीय टीम एक साल में चार टेस्ट मैच हार गई। इंग्लैंड से टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैच हार गई।
  • टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार टेस्ट में 2011 में हार मिली थी। इसके बाद अब उसे 13 साल बाद इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उसे इस मैदान पर ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ साल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
  • भारतीय टीम 2014 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतती आ रही है। 2014 के बाद उसने लगातार चार बार यह सीरीज जीती है, लेकिन अब यह सिलसिला टूट चुका है। सिडनी टेस्ट अभी बाकी है, अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। अब टीम इंडिया सीरीज तो नहीं जीत पाएगी लेकिन अगर वह सिडनी टेस्ट हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएगी।