India News(इंडिया न्यूज), Team India Squad for Sri lanka Series: वर्ल्ड चैम्पियंस भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया में तो कहर मचा ही दिया साथ ही जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराने में भी कामयाब रही है। अब श्रीलंका के दौरे के लिए भी सभी शेर तैयार हैं। बता दें कि नए कोच गौतम गंभीर ने अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ लिया है और अब वो अपनी सूझ-बूझ लगाकर टीम को तैयार कर रहे हैं। जैसा कि आपने देखा होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे से सन्यास ले लिया है लेकिन कोच गंभीर के निर्णय की वजह से वो श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे और खेलेंगे भी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Hathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे के बाद कासगंज छोड़ अब ग्वालियर आश्रम में शिफ्ट हुआ भोले बाबा
गंभीर ने संभाला अपना पदाभार
पहले चैम्पियंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धूम मचाई और फिर जिम्बाब्वे को उसके ही घर में हराने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (18 जुलाई) को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच कई ऐसे फैसले लिए गए जिससे लोग और टीम इंडिया हैरान हुई। भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के जिम्मेदारी संभालने के बाद यह पहला दौरा होगा। उन्होंने अपनी शर्तों पर यह कोचिंग पद संभाला है। इसी के साथ उनकी एक शर्त ये भी थी कि सीनियर खिलाड़ियों को भी खेलना होगा।
रोहित और विराट भी खेलेंगे वनडे
गंभीर ने साफ तौर पर कहा था कि वह चाहते हैं कि श्रीलंका दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहें, खासकर कोहली और रोहित। गंभीर ने दोनों से श्रीलंका सीरीज में खेलने का आग्रह भी किया था। ऐसे में भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही गंभीर की जिद भी पूरी हो गई। यानी रोहित और कोहली की वनडे सीरीज में वापसी तय थी। आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि बुमराह अभी किसी कारण से ब्रेक पर हैं।