Victory Parade: भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर वापस घर लौटी तो भारतीय टीम का काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया था। भारत वापस लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर खुली बस में विजय परेड निकाली थी। टीम इंडिया 04 जुलाई को बारबाडोस से भारत लौटी थी। इसी दिन मुंबई में विजय परेड का आयोजन किया गया था। विजय परेड प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए तो शानदार रही, लेकिन इस परेड ने मुंबई को काफी दुख पहुंचाया। दरअसल, इस परेड के बाद मरीन ड्राइव से 11,000 किलो कचरा हटाया गया।
मरीन ड्राइव से 11,000 किलो कचरा हटाया गया
विजय परेड के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पूरी रात मरीन ड्राइव की सफाई करती रही। एक रिपोर्ट अनुसार मरीन ड्राइव से 11,000 किलो कचरा हटाया गया। इसकी सफाई करने में करीब 100 कर्मचारी लगे हुए थे। विजय परेड नरीमन पॉइंट से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम तक गई। परेड देखने के लिए लाखों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी। इस परेड के बाद सड़क पर कई लोगों की चप्पलें दिखीं। इसके अलावा कचरे के तौर पर पानी की बोतलें मिलीं। इस सफाई में पूरी रात लग गई। एकत्र किए गए कचरे को 2 बड़े डंपर और 5 जीप में भरकर ले जाया गया। बीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए क्रिकेट प्रशंसक कल देर रात तक मुंबई के मरीन ड्राइव पर जमा रहे।”
मरीन ड्राइव क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला
बीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “भव्य स्वागत के बाद और भीड़ के जाने के बाद बीएमसी ने पूरी रात मरीन ड्राइव क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस क्षेत्र को अच्छी तरह से साफ किया गया और मरीन ड्राइव पर टहलने के लिए आने वाले मुंबईकरों के लिए इसे उपलब्ध कराया गया। बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने सफाई अभियान के दौरान दो बड़े डंपरों और पांच छोटी जीपों में लादकर अतिरिक्त कचरा एकत्र किया।”
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर देख फूट-फूट कर रोए क्रुणाल पांड्या, वीडियो वायरल