India News (इंडिया न्यूज),Asia Cup:एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उसने फिलहाल इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई के फैसले के मुताबिक, टीम इंडिया आने वाले समय में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। उसने अपने फैसले की जानकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को भी दे दी है।

इंडियन एक्सप्रेस का मानना ​​है कि बीसीसीआई अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिलाओं के इमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी। इसके अलावा, टीम इंडिया सितंबर में होने वाले पुरुषों के एशिया कप से भी जरूर बाहर रहेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।

एशिया कप का बहिष्कार क्यों किया?

सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के इरादे से लिया है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तानी मंत्री कर रहे हों। यह देश की भावनाओं से जुड़ा है। हमने अगले महीने होने वाले इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में एसीसी को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भविष्य में भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी स्थगित रहेगी। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई लगातार भारत सरकार के संपर्क में है।

पुरुष एशिया कप भी सस्पेंस

बीसीसीआई के फैसले से सितंबर में होने वाला पुरुष एशिया कप भी सस्पेंस में है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि टीम इंडिया के बिना पुरुष एशिया कप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई प्रायोजक भारत से हैं। इतना ही नहीं, जब भारत नहीं होगा तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच भी नहीं दिखाया जाएगा, जो न सिर्फ कमाई का जरिया है बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी है। पुरुष क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेलती हैं।

प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन, ट्रंप ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान हरियाणा के ‘इस जिले’ में करेंगे अमृत सरोवर फेज-2 की शुरुआत, जानें कब और कहां इस ‘विशाल’ कार्यक्रम का आयोजन 

बांग्लादेश के युवाओं को भड़का रहा है तुर्किए, भारत के इन राज्यों को लेकर बनाया ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा, देख खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून