India News (इंडिया न्यूज),Jasprit Bumrah:टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में चोट से उबरकर आईपीएल में लौटे हैं। पिछला सीजन उनके लिए काफी कीमती रहा। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। इस शानदार खेल के लिए अब उन्हें बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। विजडन अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना व्यक्तिगत अवॉर्ड है, जिसकी शुरुआत साल 1889 में हुई थी। कोई भी खिलाड़ी इस अवॉर्ड को एक से ज्यादा बार नहीं जीत सकता। यह अवॉर्ड पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

क्रिकेट का सबसे उम्रदराज अवॉर्ड

विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक ने साल के प्रमुख क्रिकेटरों के नाम का खुलासा किया है। जसप्रीत बुमराह को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड का अवॉर्ड दिया गया है। साल 2024 में बुमराह ने जून में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाते हुए 15 से कम की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए और सबसे किफायती भी रहीं। जिसके लिए उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। 20 से कम की औसत से ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

स्मृति मंधाना को चुना गया विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड

दूसरी ओर, महिला वर्ग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना गया। मंधाना ने पिछले साल सभी फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2024 में तीनों फॉर्मेट में 1659 रन बनाए, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी महिला खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक भी लगाए।

निकोलस पूरन को मिला यह सम्मान

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन भी विजडन अवॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। निकोलस पूरन को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेले। इस दौरान पूरन ने 25 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए। इसमें कई विस्फोटक पारियां शामिल रहीं। निकोलस पूरन की गिनती मौजूदा समय में टी20 के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में होती है।

क्यों बढ़ते नजर आ रहे है ओरल कैंसर के मामले? अगर आप में भी दिखें ये 5 लक्षण तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

शांति वार्ता की बात करने वाले पुतिन ने चुपके से नॉर्थ कोरिया से लिया ये खतरनाक चीज, देख दंग गए ट्रंप, दुनिया भर में मचा हंगामा

वायरल होने के लिए बीच सड़क पर लगा डाली कुर्सी, नवाबी दिखाने के बाद पुलिस ने किया वो हाल, जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा शख्स