Tennis Cricket Ball World Cup 2025: भारत पहली बार टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे वैश्विक टूर्नामेंटों की मेज़बानी करने जा रहा है। International Tennis Cricket Federation (ITCF) द्वारा मान्यता प्राप्त इस लीग का नाम है — ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (Dream League of India)।

टेनिस क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों को मंच देने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारत की ओर से Tennis Cricket World Cup 2025 और Asia Cup 2025 में खेलने का मौका मिलेगा।

क्या है ड्रीम लीग ऑफ इंडिया?

मई 2025 में सर्वोटेक स्पोर्ट्स द्वारा शुरू की गई ड्रीम लीग ऑफ इंडिया, टेनिस बॉल क्रिकेट पर आधारित अपनी तरह की पहली फ्रेंचाइज़ी लीग है। इसमें दो वर्ग होंगे:

  • जूनियर (13–18 वर्ष)

  • सीनियर (18+ वर्ष)

प्रत्येक वर्ग में 6 फ्रेंचाइज़ी टीमें भाग लेंगी। इच्छुक खिलाड़ी लीग की आधिकारिक वेबसाइट या StarzPit App पर पंजीकरण कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

देशभर के 1500+ केंद्रों में प्रमाणित कोचों की निगरानी में फेयर ट्रायल्स कराए जाएंगे। इनमें से:

  • 860 जूनियर और

  • 860 सीनियर खिलाड़ियों
    को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

जिन खिलाड़ियों को ऑक्शन में चयन नहीं मिलेगा, वे इंटर-जोनल टूर्नामेंट खेलेंगे। यहाँ से चुने गए खिलाड़ी ‘प्लैटिनम कार्ड’ के जरिए अगले सीज़न के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।

सेलिब्रिटी सपोर्ट भी शामिल

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इस लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उनके साथ म्यूज़िक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट समेत कुल 6 सेलिब्रिटी चेहरे इस लीग से जुड़ चुके हैं। अधिकारियों की प्रतिक्रिया सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने कहा, “ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का मकसद सिर्फ खेल नहीं, बल्कि उन प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है जिन्हें मंच नहीं मिला।” Tennis Cricket Association of India (TCAI) के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ने कहा, “यह सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि भारत को टेनिस बॉल क्रिकेट में विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास है।”

ड्रीम लीग ऑफ इंडिया सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि टेनिस क्रिकेट को वैश्विक मंच पर पहुंचाने का भारत का पहला संगठित प्रयास है। इससे खिलाड़ियों को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि भारतीय जर्सी पहनने का सपना भी पूरा हो सकता है।