India News (इंडिया न्यूज़),The Ashes: (ENG vs AUS) हेडिंग्ली में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 6 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। जैक क्रॉली ने 33, मार्क वुड ने 24 और मोईन अली ने 21 रन बनाए। जो रूट ने 19, जॉनी बेयरस्टो 12 और क्रिस वोक्स 10 रन बनाकर आउट हुए। स्टुअर्ट ब्रॉड सात, हैरी ब्रूक तीन और बेन डकेट दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओली रॉबिन्सन ने नाबाद पांच रन बनाए।
पैट कमिंस ने झटके 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने दो विकेट झटके। मिचेल मार्श और टॉड मर्फी को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ऑली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।
यह भी पढ़ें-The Ashes: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर सिमटी, मार्क वुड ने बरपाया रफतार का कहर झटके 5 विकेट