India News (इंडिया न्यूज),kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का नए साल का जश्न कैसा रहा होगा? दरअसल, सख्त नियम-कायदों के लिए कुख्यात उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने इस साल नए साल का जश्न अपनी बेटी के साथ प्योंगयांग में कार्यक्रमों में शामिल होकर मनाया। नए साल पर वे अपनी बेटी के साथ आतिशबाजी और आइस डांस का लुत्फ उठाते नजर आए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी किम को खास न्यू ईयर कार्ड भेजा।

आइस डांस का लिया मजा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी और आइस डांस का खूब लुत्फ उठाया। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के हवाले से यह बताया गया और ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं। इस कार्यक्रम को देखने में उत्तर कोरिया के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ शामिल हुए। हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि किम ने अपने देशवासियों के लिए किसी तरह का भाषण दिया या नहीं।

मिले न्यू ईयर कार्ड

चीनी राष्ट्रपति किम जोंग के अलावा किम को कई राष्ट्राध्यक्षों से न्यू ईयर कार्ड मिले, हालांकि इस जानकारी में सीधे तौर पर शी जिनपिंग का नाम नहीं लिया गया। यह भी साफ नहीं है कि किम ने शी को शुभकामनाएं भेजीं या नहीं। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि किम ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गर्मजोशी से बातचीत की थी। केसीएनए ने कहा था कि पुतिन को लिखे पत्र में किम ने रूस के साथ देश की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की बात कही थी।

चेहरे के झुर्रियों और झाइयों को खत्म कर देगा आपके किचन में रखा ये तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंसेशन बने ये ठेले वाले, ऐसे हुए बर्बाद, आ गई भीख मांगने की नौबत