India News (इंडिया न्यूज), Most Expensive Umpires:दुनिया की सबसे अमीर लीग आईपीएल में हर साल बड़ी संख्या में क्रिकेट मैच आयोजित किए जाते हैं। इन मैचों को सुचारू रूप से और बिना किसी गलती के आयोजित कराने में अंपायर, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी की अहम भूमिका होती है। आईपीएल देखने के शौकीन लोग खिलाड़ियों की फीस के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन जब पूछा जाए कि आईपीएल में एक अंपायर को हर मैच के लिए कितने पैसे मिलते हैं और पूरे सीजन के लिए उसे कितने पैसे मिलते हैं, तो शायद ही कोई इसके बारे में जानता होगा। अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि आईपीएल में एक अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है।

दो ग्रुप में बांटा गया है पूरा आईपीएल

पूरे आईपीएल को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें कुल 74 लीग मैच खेले जाते हैं और हर मैच में एक अलग अंपायर होता है। लीग मैच के बाद चारों टीमों के बीच 2 प्लेऑफ मैच होते हैं और जीतने वाली टीम फाइनल मैच खेलती है। वहीं, तीसरे स्थान के लिए दोनों प्लेऑफ मैचों में बाहर होने वाली टीमों के बीच मुकाबला होता है।

IPL में सबसे ज्यादा फीस वाले अंपायर प्रति IPL मैच फीस IPL सेंसशन की कुल फीस IPL मैच में अंपायरिंग
अनिल चौधरी 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 121
क्रिस्टोफर गफ्फाने 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 77
नितिन मेनन 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 94
सी. शमशुद्दीन 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 89
के.एन.अनंतपद्मनाभन 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 65
ब्रूस ऑक्सेनफ़ोर्ड 1,98,000 रुपए 7,33,000 लाख रुपए 64

आईपीएल अंपायर की फीस

क्रिकेट पांडा की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मैचों में अंपायर को 1 लाख 98 हजार रुपए की फीस मिलती है। वहीं, थर्ड अंपायर को हर मैच में 2 लाख रुपए तक की फीस मिलती है। आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अंपायर अनिल चौधरी के नाम है, जिन्होंने आईपीएल के 121 मैचों में अंपायरिंग की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर नितिन मेनन हैं, जिन्होंने आईपीएल के 94 मैचों में अंपायरिंग की है।

‘अगर जंग शुरू हुई तो…’हाफिज सईद के बेटे ने पहले पाकिस्तानी मुसलमानों को भड़काया, फिर जोश में लीक कर दिया आतंकी बाप का लोकेशन

शुगर लेवल कम होते ही बस 5 मिनट के लिए चबा लीजिएगा ये पीले दाने, बिना दवाई घरेलू उपाय से देगा ऐसा आराम कि रह जाएंगे दंग!