India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:आईपीएल की पहचान यही है कि यहां युवा और अनजान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हर सीजन में कई नए खिलाड़ी आते हैं, जिन्हें मौके मिलते हैं। इनमें से कुछ अपनी पहचान बना लेते हैं और इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनका नाम हर किसी की जुबान पर होता है। ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी सनराइजर्स हैदराबाद में एक ऐसे ही युवा बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जिसने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और अपने तीसरे मैच में ही जबरदस्त अर्धशतक जड़ दिया। इस बल्लेबाज का नाम अनिकेत वर्मा है, जिसने दिल्ली कैपिटल्स के टॉप गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई।
23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने किया कमाल
रविवार 30 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए, जबकि ट्रैविस हेड भी कुछ बाउंड्री बटोरने के बाद चलते बने। नितीश कुमार रेड्डी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। हैदराबाद ने महज 37 रन पर 4 विकेट खो दिए थे और ऐसे समय में 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने पारी को संभाला और छक्के-चौकों की बरसात कर दी, जिसने उस समय हेनरिक क्लासेन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल 2025 में किया डेब्यू
आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले अनिकेत वर्मा ने पिछले मैच में मुश्किल हालात में 36 रनों की दमदार पारी खेली और इस बार भी ऐसा ही किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अनिकेत का आईपीएल में यह पहला अर्धशतक था। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इस बल्लेबाज ने अक्षर पटेल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और छक्का लगाया। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 16वें ओवर में बाउंड्री पर शानदार कैच के दम पर आउट हो गए। अनिकेत ने महज 41 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
32 गेंदों में जड़ा चुके हैं शतक
अब सवाल यह है कि हैदराबाद को यह नया हीरा कहां से मिला? तो आपको बता दें कि अनिकेत वर्मा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले साल यहां खेली गई एमपी टी20 लीग में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने SRH स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने महज 6 पारियों में 273 रन बनाए थे, जिसमें 25 छक्के शामिल थे। इस टूर्नामेंट में ही उन्होंने 32 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था।
इसके बाद हैदराबाद ने अनिकेत को नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा. उससे पहले अनिकेत ने घरेलू क्रिकेट में सीनियर लेवल पर कोई मैच नहीं खेला था। फिर दिसंबर 2024 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एमपी के लिए टी20 डेब्यू किया। इसके बाद वे सीधे आईपीएल में आ गए हैं और आते ही छा गए हैं।