India News (इंडिया न्यूज),IND vs AUS:एक बार फिर टीम इंडिया की नजरें ‘गाबा’ फतह करने पर टिकी हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2021 में टीम इंडिया ने इसी मैदान पर जीत दर्ज की थी। एक बार फिर भारतीय टीम उसी इरादे से उतरेगी। हालांकि, गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का यह आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है। इसके पीछे की वजह बेहद अहम और खास है। आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद टीम इंडिया कभी गाबा में क्यों नहीं उतरेगी।

14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा मुकाबला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया के इस मैदान पर कदम रखते ही यह उसका इस मैदान पर आखिरी मैच होगा। इसकी वजह भी सामने आ गई है। दरअसल, साल 2032 में होने वाले ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के लिए इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसे ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किया जाएगा।

50 हजार तक होगी दर्शक क्षमता

आपको बता दें कि ओलंपिक 2032 का उद्घाटन समारोह गाबा के मैदान पर होगा। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं और मैच होंगे। जबकि 2032 ओलंपिक का समापन समारोह भी गाबा में ही होगा। ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए इस क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर 1375 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे आधुनिक स्टेडियम में तब्दील किया जाएगा। साथ ही इसकी दर्शक क्षमता 50 हजार तक होगी। फिलहाल गाबा में दर्शकों की क्षमता 42,000 है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच टीम इंडिया का गाबा में आखिरी मैच होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नहीं। इस मैदान पर आखिरी मैच 2025-26 एशेज सीरीज के दौरान खेला जाएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 4 से 8 दिसंबर तक गाबा में खेला जाएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच गाबा क्रिकेट स्टेडियम का आखिरी मैच साबित होगा।

ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, ICC ने Champions Trophy को लेकर किया बड़ा फैसला,पाक में पसरा मातम!