India News (इंडिया न्यूज), Umran Malik Going Unsold: आईपीएल की मेगा ऑक्शन से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही है। एक तरफ 12 मार्की प्लेयर्स पर आईपीएल की अलग-अलग टीमों ने 180.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। तो दूसरी तरफ पिछले आईपीएल में करोड़ों कमाने वाले क्रिकेटरों को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी जोकि अब तक के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड गए, उन्होंने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं उमरान मलिक की।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल में इसकी रफ़्तार को देखकर इसे भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया। फिर अभी वो फिलहाल इंजरी से उभर रहे हैं। 

कभी उनकी रफ्तार के दीवाने थे क्रिकेट के दिग्गज

उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंका दिया, जब भी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने की बात होगी तो उमरान मलिक का नाम भी आएगा। उमरान ने 2022 के आईपीएल सीजन में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर तहलका मचा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेलने वाले मलिक ने अपनी तेज रफ्तार के लिए ख्याति अर्जित की और भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बन गए है।  लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक को किसी ने नहीं खरीदा है। जिससे फैंस हैरान हैं। 

‘देसी तमंचे की कारतूस ने …; संभल हिंसा में मरे चारों लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई ; कमिशनर बोले- दंगाइयों की नस्लें याद रखेंगी

उमरान मलिक के अनसोल्ड रहने से फैंस हुए निराश

उमरान मलिक का अनसोल्ड होना हैरान करने वाला है। सोशल मीडिया पर फैंस उमरान मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर कई तरह से मैसेज कर अपने दिल की बात बयां कर रहे हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने कुल 22 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने उस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल भी किया था। उमरान ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया था।

हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर

उमरान की शोएब अख्तर से होती है तुलना

उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैंस उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे, लेकिन अब आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सभी खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों को एक बार फिर नीलामी में शामिल किया जाता है। उम्मीद है उमरान मलिक को कोई भी टीम खरीद लेगी।

‘हमारा बेटा वहां से …’, मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा ; BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप