India News (इंडिया न्यूज), Wasim Akram Shared Story of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने किंग खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें शाहरुख का अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रति लगाव झलकता है। शाहरुख खान आईपीएल टीम केकेआर के मालिक हैं। उनके साथ अभिनेत्री जूही चावला और बिजनेस मैन जय मेहता भी केकेआर फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।
एक घंटे में बोइंग विमान का इंतजाम किया
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम के कहने पर बोइंग विमान का इंतजाम किया था। वसीम अकरम ने खुद वीयू स्पोर्ट्स से बातचीत में यह किस्सा सुनाया। यह बात साल 2012 की है, जब वसीम अकरम कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच हुआ करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से सिर्फ एक बार विमान के लिए अनुरोध किया था और उन्होंने एक घंटे के अंदर ही टीम के लिए बोइंग विमान का इंतजाम कर दिया था।
शाहरुख खान के फैन हुए वसीम अकरम
वसीम अकरम ने शाहरुख खान से जुड़ा यह किस्सा सुनाया कि साल 2012 की बात है। हमारी केकेआर टीम को एक दिन बाद नॉकआउट मैच खेलना था। इसके लिए टीम को अगले दिन निकलना था। पूरी टीम का समय आने-जाने में ही निकल जाता और खिलाड़ियों को मैच से पहले आराम नहीं मिल पाता। इसके लिए वसीम अकरम ने शाहरुख खान से कहा कि लड़के बहुत थक जाएंगे, हम कल पहुंचेंगे और मैच परसों है, इसलिए अगर प्राइवेट प्लेन का इंतजाम हो जाए तो हमारे खिलाड़ी पहले पहुंचकर आराम कर सकते हैं।
वसीम अकरम के इस बयान पर शाहरुख खान ने जवाब दिया कि लड़के थक जाएंगे? कोई बात नहीं। इसके बाद वसीम अकरम ने बताया कि शाहरुख खान ने एक घंटे में पूरी टीम के लिए बोइंग प्लेन का इंतजाम कर दिया।