India News(इंडिया न्यूज), US Open 2023: सीजन के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2023 न्यूयॉर्क में जारी है। यूएस ओपन के गत विजेता कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्चर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा कर सेमिफाइनल में जगह बनाई। इस मैच को देखने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पंहुचे थे।धोनी अल्कारेज के पीछे अपने 2 दोस्तों के साथ बैठे नजर आए।

 

अल्कारेज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

अल्कारेज ने मुकाबले को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उनका सामना 9 सितंबर को डेनियल मेदवेदेव से होगा। US ओपन टेनिस टूर्नामेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 22 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जा रहा है।

अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे नजर आए धोनी

मेंस सिंगल्स में अल्कारेज और ज्वेरेव का मुकाबला 7 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे (भारतीय समयानुसार) के बाद खेला गया। यहां अल्कारेज के पीछे एमएस धोनी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे नजर आए। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धोनी का वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में धोनी कुछ लोगों से बात करते-करते हंसते नजर आए।

यह भी पढ़ें-US Open 2023: 47वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, इन रिकार्डस को किया अपने नाम