India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024, USA VS SA Toss Update: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के पहले मुकाबले में आज ( 19 जून) को अमेरिका और अफ्रीका आमने-सामने हैं। मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अमेरिका के कप्तान एरॉन जोंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

केशव महाराज को मिला मौका

मोनांक पटेल एक बार फिर मैच नहीं खेल रहे हैं। वह चोटिल हैं। अमेरिका ने एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाया है। केंजिगे की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी एक अतिरिक्त स्पिनर को तरजीह दी है। ओटनील बार्टमैन की जगह केशव महाराज को मौका दिया गया है।

Kane Williamson: केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, किया एक और बड़ा ऐलान-Indianews

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अमेरिका: शयन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), एरॉन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।