India News (इंडिया न्यूज)Vaibhav Suryavanshi: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला। इस दौरान वैभव ने महज 35 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए शतक थोक डाला। इस दौरान उन्होंने ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज सभी की गेंदों पर जमकर छक्के उड़ाए। ईशांत के एक ओवर में तो वैभव ने 26 रन ठोक डाले। जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के और दो बेहतरीन चौके शामिल थे।

‘हम हाई अलर्ट पर, वो जरूर हमला करेंगे…’ भारत के पलटवार से कांपे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, खौफ के मारे इस्लामाबाद में अफरातफरी जैसे हालात

करीम जन्नत का डेब्यू किया खराब

वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जीटी के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। अपनी पारी के दौरान वैभव ने इस मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत की बोहनी भी खराब कर डाली। उन्होंने करीम जन्नत के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक डाले। वैभव की पारी का एक्साइटमेंट ऐसा था कि अभी तक व्हीलचेयर पर बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े हो गए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वैभव का मनोबल बढ़ाया।

अर्धशतक के साथ कई उपलब्धियां

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपना हाफ सेंचुरी पूरा करते ही कई उपलब्धियां अपने नाम कर लीं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

‘ऑपरेशन ज़ेपेलिन’ की वजह से दुनिया के सामने आई हिंडनबर्ग की साजिश, जाने कैसे अडानी ग्रुप ने किया पलटवार?