India News (इंडिया न्यूज), Valentines Day 2025: पिछले एक हफ्ते से भारत में वैलेंटाइन वीक चर्चा का विषय बना हुआ है। अब वैलेंटाइन डे भी नजदीक है और यहां आपको इस खास दिन से जुड़े एक किस्से के बारे में पता चलेगा। ये सचिन तेंदुलकर की निजी जिंदगी से जुड़ा है। दरअसल, कुछ साल पहले मास्टर-ब्लास्टर ने वैलेंटाइन डे पर खुलासा किया था कि सचिन का पहला प्यार उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर नहीं बल्कि कोई और है। इस संबंध में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया था।

सचिन तेंदुलकर का खुलासा

ये साल 2020 की बात है जब 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वो क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “मेरा पहला प्यार।” सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने नेट्स में सामने की तरफ दो शॉट लगाए, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच सटीक कनेक्शन देख फैंस भी मास्टर-ब्लास्टर के दीवाने हो गए।

Trump से कौन सी 3 भयंकर डील करने वाले हैं PM Modi? माथा पीट-पीट कर रोएंगे चीन-पाकिस्तान

सचिन तेंदुलकर और अंजलि की प्रेम कहानी

जी न्यूज के अनुसार, सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। बताया जाता है कि अंजलि अपनी मां के साथ थीं और सचिन किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से लौट रहे थे। कुछ समय बाद एक दोस्त की पार्टी में मुलाकात के बाद सचिन और अंजलि करीब आ गए। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1995 में दोनों ने शादी कर ली। मई 2025 में उनकी शादी को 30 साल पूरे हो जाएंगे। इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम अर्जुन और बेटी का नाम सारा है।

इस लड़के ने पहले ही कर दी थी ‘India’s got Latent’ बंद होने की भविष्यवाणी, तब मजाक ले गए लोग, खुद देख लें वो Viral क्लिप