India News (इंडिया न्यूज), Video of Virat Kohli and Anushka Sharma With Premanand Ji Maharaj: भारत के तेज बल्लेबाजब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद उनके फैंस को करारा झटका लगा है। अब सन्यास लेने के अगले दिन ही यानिकि आज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे हैं। कपल को साथ में प्रेमानंद महाराज के आगे माथा टेकते हुए देखा गया है, दोनों की तस्वीर प्रेमानंद जी के साथ सामने आईं हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब विराट की फॉर्म खराब हो रही थी तब भी वे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनके दर्शन को पहुंचे थे और फिर वहां से आशीर्वाद लेने के बाद कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को चैंपियन बनाया था। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। अब एक बार फिर कोहली आश्रम पहुंचे हैं। इस बार टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया।
संत प्रेमानंद से विराट-अनुष्का ने लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि कोहली जब प्रेमानंद महाराज से मिले तो महाराज जी ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आप खुश हैं तो दिग्गज बल्लेबाज ने उनके सवाल का जवाब हां में दिया है। वहीं प्रेमानंद महाराज ने कोहली और अनुष्का से काफी देर तक बात की। कोहली एकटक महाराज जी की बातें सुन रहे थे। प्रेमानंद महाराज से मिलकर कोहली और अनुष्का बेहद खुश नजर आए। दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव साफ नजर आए। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करीब तीन घंटे तक श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में रहे।
विराट कोहली ने लिया सन्यास
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को खत्म करने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में इस जोड़े को कई मंदिरों में जाते देखा गया है। इस साल जनवरी में विराट, अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 2023 में इस जोड़े ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।