India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Reaction On Brij Bhushan Singh: POCSO केस के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को बंद कर दिया। इसके बाद बृजभूषण ने कहा कि इन कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है। पूर्व भाजपा सांसद ने सरकार से ऐसे कानूनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बृजभूषण पर तंज कसा है।

कोर्ट से राहत मिलने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर 10 हजार से ज्यादा समर्थकों और 100 से ज्यादा कारों ने बृजभूषण का भव्य स्वागत किया। बृजभूषण ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। इसके बाद पूर्व महिला पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश ने सोशल मीडिया पर बृजभूषण पर तंज कसा है।

‘तुम झूठ को सच लिख दो, अख़बार भी तुम्हारा है’

विनेश फोगाट ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “लश्कर तुम्हारा, सरदार तुम्हारा, झूठ को सच लिखते हो, अखबार भी तुम्हारा! अगर हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते, सरकार तुम्हारी, राज्यपाल भी तुम्हारे!!” यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विनेश, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे बड़े पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

इजरायल को मिली बड़ी जीत, मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, पीएम नेतन्याहू ने खुद किया खुलासा

विनेश ने जीते बड़े मचों पर जीते  ‘गोल्ड मेडल’

विनेश एक बेहतरीन महिला पहलवान रही हैं। विनेश ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता। वहीं, उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता। साल 2018, 2019 में उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वह तीन बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। विनेश 2024 पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन उनका वजन निर्धारित सीमा से अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

‘उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे…’, उद्धव के नेता ने राहुल क्यों दी धमकी? अब टूट जाएगा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी!