India News (इंडिया न्यूज),Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों का टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। जहां दूसरे मैच में भारतीय फैंस ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली। एक तरफ जहां टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ एडिलेड में लाइव मैच के दौरान एक भारतीय प्रशंसक को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक इस घटना पर ताली बजाते रहे।
भारतीय प्रशंसक ने मैच के दौरान क्या किया ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक प्रशंसक टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में नजर आ रहा है। दो सुरक्षाकर्मी भारतीय प्रशंसक को स्टेडियम से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ताली बजाते नजर आए। बताया जा रहा है कि सैंडपेपर दिखाने पर भारतीय प्रशंसक पर यह कार्रवाई की गई है। प्रशंसक ने ‘सैंडपेपर’ का टुकड़ा दिखाकर 2018 के ऑस्ट्रेलिया के मशहूर बॉल टैंपरिंग विवाद की यादें ताजा कर दीं।
क्या है सैंडपेपर विवाद ?
बता दें कि 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टैंपरिंग की थी। इसके लिए उन्होंने ‘सैंडपेपर’ का इस्तेमाल किया था। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना में उनके अलावा स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की निंदा हुई थी। इस बेईमानी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा दी थी। वॉर्नर और स्मिथ पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। जबकि बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया था।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी
भारतीय फैन के साथ बदसलूकी से पहले एडिलेड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भी बदसलूकी हो चुकी है। एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हजारों की संख्या में फैन्स जमा हो गए थे। फैन्स लगातार खिलाड़ियों की हरकतों पर कमेंट कर रहे थे और उनसे सेल्फी की भी मांग कर रहे थे। जिसकी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
‘किसी के बाप का हिंदुस्तान…’, बजरंग दल के विरोध का दिलजीत ने राहत इंदौरी की शायरी से दिया तगड़ा जवाब
बर्थडे पर सौतन हेलन संग हाथ पकड़ खूब झूमी सलमान खान की मां सलमा, क्यूट बॉन्डिंग देख खुश हुए लोग!