India News (इंडिया न्यूज़), Virat kohli Anushka Sharma Meeting With Premanand Ji: कहते हैं कि जब इंसान का बुरा वक्त आता है तो उस वक्त उसे उस बीच जो बात सबसे ज्यादा सुकून देती है, वो है भक्ति और आध्यात्म। ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जब भी किसी मुसीबत में घरते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें किसी न किसी धार्मिक स्थान पर ले जाती हैं। पिछले 5 सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कई धार्मिक यात्राएं की हैं। दोनों प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं और बाबा नीम करौली के कैंची धाम जा चुके हैं।

अब एक बार फिर इस स्टार कपल प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचा है। विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान विराट ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रणाम किया। वहीं अनुष्का शर्मा ने महाराज को नमन किया। अनुष्का ने संत से आशीर्वाद के तौर पर प्रेम और भक्ति मांगी।

प्रेमानंद महाराज से मांगा प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद

वृंदावन के लोकप्रिय संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मिलने और उनके दर्शन करने के लिए अक्सर देश की बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं। विराट और अनुष्का दूसरी बार प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट अनुष्का का हालचाल पूछा। इसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। और मैंने सोचा कि पूछूं लेकिन वहां जो भी बैठे थे, उन सभी ने आपसे कुछ इसी तरह के सवाल पूछे। और जब मैं आपसे मन ही मन वार्तालाप कर रही थी मेरे मन में जो भी सवाल थे। अगले दिन में एकांतिक वार्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था। बॉलीवुड अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘आप मुझे बस प्यार और भक्ति दीजिए।’

प्रेमानंद महाराज ने की प्रशंसा

प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद दिया और उनकी प्रशंसा भी की। संत ने कहा, ‘ये लोग (विराट कोहली और अनुष्का शर्मा) बहुत बहादुर हैं। सांसारिक प्रसिद्धि और सम्मान मिलने के बाद भक्ति की ओर मुड़ना बहुत मुश्किल है। हमें लगता है की आपकी भक्ति का विशेष प्रभाव इनके ऊपर पड़ेगा। भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं है। नाम जपें, खुश रहें। और खूब प्यार से जिएं। खूब आनंद से जिएं।’

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

विराट कोहली हाल ही में संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले से जादू नहीं बिखेर पाए। उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक (पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन) निकला।

हर मुसीबत में Virat Kohli को खींचकर कहां ले जाती हैं अनुष्का शर्मा? हल हो जाती हैं सारी मुश्किलें