India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli And Anushka Sharma 2025 New Year: विराट कोहली इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 03 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया सिडनी में मौजूद है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी सिडनी की गलियों में नजर आए, इस दौरान कोहली और अनुष्का एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे।

सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं कोहली

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक विराट कोहली लगभग फ्लॉप रहे हैं। 4 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। बाकी 6 पारियों में उन्होंने 05, 07, 11, 03, 05 और 36 रन बनाए हैं। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला था।

टीम इंडिया में फूट! गंभीर की कोई नहीं मानता बात, रिपोर्ट्स ने खोले अंदर के राज

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आगे

चार मैच पूरे होने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। गाबा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम, नए साल पर कांप उठी दिल्ली, लोगों को याद आ गया अतुल सुभाष केस