India News(इंडिया न्यूज), Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर विराट कोहली की क्या तैयारी है और क्या विराट से उनके कोच की बातचीत होती है ? इन्ही मुद्दों पर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने न्यूज़ एक्स के ख़ास कार्यक्रम CRICIT PREDICTA में इन सभी मुद्दों पर इंडियन स्पोर्ट्स फैंस के संस्थापक सुनील यश कालरा के साथ ख़ास चर्चा की।

वर्ल्ड कप को लेकर कही यह बात

विराट कोहली से बातचीत के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ”लगभग 2-3 दिन में मेरी विराट से बात होती हैं जहां उनकी बल्लेबाज़ी पर चर्चा होती हैं।” उन्होने कहा कि ”विराट ने बताया कि वह अभी केवल एक मैच पर ध्यान दे रहें हैं वर्ल्ड कप को लेकर कुछ ख़ास तैयारी अभी नहीं है ”

अजब-गजब शॉट्स खेलने पर राजकुमार शर्मा ने कही यह बात

टी20 में अजब-गजब शॉट्स खेलने पर राजकुमार शर्मा ने कहा ”उन्हें (विराट कोहली) अब कुछ सिखाने की जरुरत नहीं है वो दिन प्रतिदिन अपने आप में सुधार कर रहे हैं तभी टी20 में स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल पा रहे हैं ”

भारत के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन से पूछे गए सवाल में ”कि अगर आपकी बात विराट कोहली से हो तो आप क्या बात करेंगे इसपर अतुल वसन का कहना था कि ”मई सिर्फ इतना हीं कहूंगा की केवल अपने कोच (राजकुमार शर्मा ) की सुने और आज चेन्नई के खिलाफ मुक़ाबले में अपनी पारी के बारे में बात करें”

IPL 2024: बारिश की चपेट में आ सकता है RCB vs CSK मैच, IMD ने दी चेतावनी-Indianews