India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Dance: भारत बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेले जा रहे है पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया जीत से 6 विकेट दूर है। और बांग्लादेश को अगर ये मैच जीतना है तो उन्हें 357 रनों की बनाने होंगे वही उनके 6 विकेट शेष है। तीसरे भारत के लिए कई ऋषभ पंत का शतक चर्चा का विषय रहा वही उनका बांग्लादेश की टीम का फील्डिंग सेट करना सुर्खियों बटोर रहा है। वही अब मैच में विराट कोहली का भी वीडियो वायरल हो रहा है जो सारी लाइमलाइट लूट ले गए। दरअसल सोशल मीडिया पर विराट कोहली का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद जश्न में डूबे विराट
वायरल हो रहे है इस वीडियो में शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद विराट कोहली को डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में विराट कोहली जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर शाकिब अल हसन कैच थमा बैठे। हालांकि, इस कैच के प्रति अंपायर कंफर्म नहीं थे। लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि शाकिब अल हसन आउट हैं। इसके बाद विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विराट कोहली मैदान पर जमकर ठुमके लगाने लगे। अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने दिया बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य
बात अगर मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 376 रनों का स्कोर बनाया। भारत के लिए अश्विन ने शतक का शतक लगाया जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रनों बनाकर घोषित की। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक लगाया। इस तरह बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया ने 515 रनों का लक्ष्य है।
Bangladesh vs India: ऋषभ पंत ने कर डाली धोनी वाली हरकत, Video देखकर आगबबूला हुए भारतीय फैंस