इंडिया नई, नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को लद्दाख बस दुर्घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के सात जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया। विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे बहादुर सैनिकों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, “आज लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। दुर्घटना में जान गंवाने वाले हमारे बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।

राष्ट्र आपके साथ खड़ा है।” इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा “लद्दाख में हमारे बहादुर सैनिकों की दुर्घटना की दुखद खबर से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

बस हादसे में 7 जवानों ने गवाईं जान

शुक्रवार को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में बस सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिर जाने से भारतीय सेना के सात जवानों की मौत हो गई। बस में 26 जवान सवार थे, जो प्रतापपुर में ट्रांजिट कैंप से सब-सेक्टर हनीफ में आगे के स्थान पर जा रही थी। हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुबह नौ बजे हुआ।

बस लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिर गई, जिससे सभी लोग घायल हो गए। लद्दाख बस दुर्घटना में सभी 19 घायल सैनिकों ने दावा किया कि भारतीय सेना के सात जवानों को चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है।

Virat Kohli

ये भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट ही है खेल का सबसे सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट: Virender Sehwag

ये भी पढ़ें : Virat Kohli ने भारत के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri को उनके जन्मदिन पर दी बधाई

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube