India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: विराट कोहली चोटिल? यह खबर ऐसे समय में आई है जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। क्या विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेलेंगे? दरअसल, दुबई में आईसीसी एकेडमी में तेज गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास करते समय गेंद विराट कोहली के पैर में लग गई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गेंद लगने के बाद ‘किंग कोहली’ दर्द से कराहते नजर आए, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास भी बंद कर दिया।

विराट कोहली चोटिल!

पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, अभ्यास के दौरान विराट कोहली के घुटने में गेंद लग गई। इसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और टीम इंडिया की मेडिकल टीम तुरंत पूर्व कप्तान के पास पहुंची। विराट के घुटने पर दर्द निवारक स्प्रे लगाया गया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान घुटने पर पट्टी बांधे मैदान पर नजर आए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि विराट की चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है। विराट ने इस घटना के बाद अभ्यास सत्र नहीं छोड़ा। वह टीम का प्रशिक्षण सत्र खत्म होने तक मैदान पर मौजूद रहे। भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में जानकारी दी कि विराट को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और उम्मीद है कि वह फाइनल मैच खेलेंगे।

Champions Trophy Final के बाद कौन संभालेगा Rohit Sharma की विरासत? अगले कप्तान के लिए माथापच्ची शुरू

टीम इंडिया जान जान विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में विराट कोहली अब तक टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी शामिल है। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है। विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, इसलिए टीम इंडिया के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह फाइनल के लिए फिट रहें।

अमीर बाप के इस बेग़ैरक बेटे ने पब्लिक में पेशाब कर कि ऐसी शर्मनाक हरकत, देखते ही लोगों ने बनाया वीडियो और हो गया वायरल