India News (इंडिया न्यूज), RR vs RCB, Virat Kohli: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के की टीम बेंगलुरु का भले ही हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन विराट कोहली के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हगो गए हैं। जिसमें विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक शतक (8) लगाने वाले खिलाड़ी बना गए है। इसके साथ वें सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने हैं।

सबसे अधिक कैच

मैच में रियान पराग के कैच के साथ ही कोहली ने आईपीएल इतिहास में किसी फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

110 कैच – विराट कोहली
109 कैच – सुरेश रैना
103 कैच – कीरोन पोलार्ड
99 कैच – रोहित शर्मा
98 कैच – शिखर धवन
98 कैच – रविन्द्र जडेजा

Rohit से मिले Ganguly, मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya को लेकर बोली यह बात

आरआर के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच

इसके साथ ही मैच के दूसरे शतकवीर जोस बटलर के नाम राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने का रिकॉरड दर्ज हुआ।

11 – जोस बटलर
10- अजिंक्य रहाणे
9- यूसुफ़ पठान
9 – शेन वॉटसन