India News (इंडिया न्यूज),Virat Kohli:टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वह भगवान के दर पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। हाल ही में कोहली ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। अब आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच वह 25 मई को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने करीब 1000 साल पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माथा टेका। पुजारी ने उन्हें फूलों की माला पहनाई और तिलक लगाया। उनके हाथ में प्रसाद भी नजर आया। उन्होंने पत्नी अनुष्का के साथ मंदिर में काफी समय बिताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुछ दिनों से लखनऊ में हैं कोहली

आईपीएल के लीग चरण के मैचों के लिए विराट कोहली कुछ दिनों से लखनऊ में ठहरे हुए हैं। 23 मई को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। कोहली ने इस मैच में हिस्सा लिया और 25 गेंदों पर 43 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम हार गई। अब उन्हें 27 मई को लखनऊ में मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस बीच उन्हें 4 दिन का आराम मिला है, जिसमें विराट ने अनुष्का के साथ अयोध्या जाने का फैसला किया। उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

टेस्ट से संन्यास

विराट ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल समेत दो फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे में ही खेलते नजर आएंगे। फिलहाल वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं। उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब टॉप-2 के लिए संघर्ष कर रही है। फिलहाल वह 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं कोहली ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 60 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं।

हिंदू विरोधी Yunus की जाएगी सत्ता, सेना प्रमुख ने दे दिया आखिरी अल्टीमेटम, अब शेख हसीना की वापसी तय!

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा, पेश किया विजन डॉक्यूमेंट-2047