इंडिया न्यूज़ : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर भले ही इस समय बहस चल रही हो लेकिन बैंगलोर के पूर्व कप्तान इस सीजन में अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं। इस सीजन में कोहली लगातार रन बना रहे हैं। बता दें,आईपीएल 2023 के अपने चौथे मैच में विराट कोहली ने एक और दमदार अर्धशतक जमाया। दिल्ली के खिलाफ जैसे ही विराट ने शतक जड़ा उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया।
बैंगलोर के फैंस का किया मनोरंजन
बता दें, चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ पहले 61 रनों की प्रभावी पारी खेलने के बाद कोहली ने फिर से बैंगलोर के फैंस का मनोरंजन किया। टीम की पहले बैटिंग आने पर कोहली ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। शुरुआत में ही अपने घातक इरादे दिखाते हुए कोहली ने पहले ही ओवर में दो चौके जड़े। लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसी के जल्दी आउट होने के बाद रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन कोहली ने अच्छे शॉट्स खेलकर टीम की रिकवरी में मदद की।
दिल्ली के खिलाफ बनाए 50 रन
मालूम हो, कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 10वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान पर पहले चौका जमाया और फिर छक्का भी ठोका। इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने एक रन लिया और 33 गेंदों में इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जड़ते ही कोहली ने जोश में अपनी छाती को पंच किया।