india news (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli:  विराट कोहली के फैंस उन्हें एक फिर से कप्तानी करते देखना चाहते हैं। विराट एक बार फिर से टेस्ट कप्तान बन सकते हैं, इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। बता दें, पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि अगर रोहित शर्मा को बोर्ड टेस्ट कप्तानी से हटाना चाहता है तो उनकी जगह पर विराट कोहली के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। एमएसके प्रसाद की माने तो टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर से कोहली को दी जा सकती है।

‘अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है तो विराट की क्यों नहीं?’

बता दें, पूर्व चीफ सेलेक्टर से जब किसी नए चेहरे को कप्तानी देने पर सवाल पूछा गया तो एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘अगर चयनकर्ता और बोर्ड रोहित शर्मा से आगे के विकल्प देख रहे हैं तो विराट कोहली को दोबारा कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अजिंक्य रहाणे की वापसी बतौर उप-कप्तान हो सकती है तो विराट की वापसी क्यों नहीं हो सकती है।’

विराट की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार

हालांकि, एमएसके प्रसाद यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि चयनकर्ताओं की सोच क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि विराट की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। मालूम हो, एमएसके का यह बयान तब सामने आया है जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदलने की मांग तेज है। सुनील गावस्कर भी रोहित की कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने विश्व कप क्वालिफायर का खिताब किया अपने नाम