India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Rohit Sharma: 3 जून की रात RCB का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का 17 साल लंबा इंतजार शानदार जीत के साथ खत्म हुआ। RCB के साथ विराट कोहली ने भी अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराया। इस जीत के बाद विराट अपनी खुशी नहीं रोक पाए। जीत से पहले ही कोहली काफी भावुक हो गए थे और मैच की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद उनकी आंखों से आंसू निकल आए। मैच के बाद मैथ्यू हेडन ने उनका इंटरव्यू लिया, जिसमें कोहली ने जीत और आरसीबी के साथ अपने भविष्य पर विस्तार से चर्चा की।

वह टूर्नामेंट की शुरुआत से ही एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं और कोहली ने कहा कि वह अपने आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए ‘मैदान पर अपना सबकुछ देना’ चाहते हैं, चाहे वह कभी भी हो। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने “इम्पैक्ट प्लेयर” नियम पर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि वह ऐसा होने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

इम्पैक्ट प्लेयर पर विराट ने क्या कहा?

कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘ठीक है… मुझे कई सालों तक यह खेल खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। इसलिए हम अपने करियर के ढलान पर हैं। इसलिए मैं सुधार के तरीके खोजता हूं। मैं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेल सकता। मैं 20 ओवर फील्डिंग करना चाहता हूं और फील्ड में इम्पैक्ट डालना चाहता हूं। मैं ऐसा ही खिलाड़ी रहा हूं।

Heart Attack आने पर ना सिर्फ सीने बल्कि शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, समय रहते लीजिये पहचान नहीं तो…?

रोहित शर्मा पर तंज कसा?

विराट कोहली के इस बयान को सीधे तौर पर रोहित शर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को अब उनकी टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलती है। वह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं और फिर उन्हें डगआउट में बैठा दिया जाता है। यानी वह फील्डिंग के दौरान टीम के लिए कोई योगदान नहीं देते।

अब यहाँ हवा में दौड़ेंगी बसें! परिवहन मंत्री बोले- ‘150 लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे’,जानिए धामी सरकार की प्लानिंग