भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत की बल्लेबाजी जारी है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। बता दें विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 241 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। विराट अब तक अपनी पारी में पांच चौके लगा चुके हैं।

कोहली का 28वां टेस्ट शतक

यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है। उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है। विराट कोहली ने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर लिया है। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था।

टीम इंडिया को संकट से निकाला

अहमदाबाद टेस्ट में जब टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टिकट दांव पर है, तब विराट कोहली ने यह कमाल किया है। और टीम इंडिया को संकट से निकाला है। विराट कोहली ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है। अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड

• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
• जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
• स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
• केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक

ये भी पढ़ें – Gautam Gambhir Vs Shahid Afridi: शाहिद आफरीदी के सामने गौतम का गंभीर चेहरा देख सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिए मजे