India News(इंडिया न्यूज), Virat vs Naveen Ul Haq: भारत का आज विश्व कप का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है। वैसे तो वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारतीय फैंस के लिए खास है, लेकिन ये मुकाबला सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी भी एक खास वजह है। दरअसल, भारत में इसी साल आईपीएल (IPL) के एक मुकाबले के दौरान भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के बीच जोरदार कहा-सुनी देखने को मिली थी। ये कहा-सुनी कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी। वहीं, आज के मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के मैदान में आमने-सामने नजर आएगें।

क्या था मामला

आईपीएल के हालिया सीजन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा बहस देखने को मिली। इस विवाद की शुरुआत विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच शुरु हुआ था। इस विवाद के बाद नवीन उल हक विराट से इतने खफा थे कि उन्होंने उनसे साथ हाथ भी नहीं मिलाया। हालांकि विवाद यहां तक ही नहीं थमा, इसके बाद बाउंड्री लाइन पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी जमकर कहा सूनी हुई। बीते 5 महीने में कई बार नवीन उल हक ने विराट कोहली पर बिना नाम लिए कई बार निशाना साधा। इस मामले में अधिकतर मौकों पर गौतम गंभीर ने भी नवीन उल हक का साथ दिया।

दोनो खिलाड़ियों के बीच हो सकता है वनडे में आखिरी मुकाबला

वहीं, हाल ही में हुए एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने थी। हालांकि नवीन उल हक एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं थे इसलिए इस लिए उनका सामना विराट कोहली से नहीं हो पाया था। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में हो सकता है कि इस फॉर्मेट में आखिरी बार ही दोनों खिलाड़ी आमना सामना रहें।

ये भी पढ़े