India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आज  (23 फरवरी, 2025) को आमने सामने है। मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का यह धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। वहीं मुकाबले से पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक तस्वीर खूब वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रही है तस्वीर

मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना दिया है। वहीं मुकाबले से पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे वह तश्बीह लेकर दुआ करते हुए नजर आ रहा हैं।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

 भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा ?

मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत कर कहा कि पहले बल्लेबाजी करेंगे, यह अच्छी पिच लग रही है। अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं। ICC इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे। लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहाँ अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम अपना पिछला गेम हार गए थे, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत की बात है। उन्होने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम से फखर बाहर है वहीं इमाम अंदर हैं।

Himachal Crime: लव जिहाद का ऐसा मामला नहीं देखा होगा! इशाक अली ने युवती को बनाया हैवानियत का शिकार, जानें पूरी खबर

CG News: यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज! छत्तीसगढ़ में कितना खतरा?

माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी