India News (इंडिया न्यूज),Jasprit Bumrah: नए साल के शुरुवात के साथ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह पिछले कुछ समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब साल 2025 की पहली रैंकिंग भी जारी कर दी है। इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका था।
मेलबर्न टेस्ट में किया कमाल
बुमराह ने हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग अपडेट में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद की है। जसप्रीत बुमराह के अब 907 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। इसके साथ ही वह आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा रैंकिंग हासिल करने वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भारत का कोई भी गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में इतने रेटिंग प्वाइंट हासिल नहीं कर सका था।
आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह से पहले आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा रैंकिंग हासिल करने वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन थे। बुमराह ने पिछली रैंकिंग में उनकी बराबरी की थी और इस बार वह उन्हें पछाड़ने में कामयाब रहे। अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट का आंकड़ा छुआ था। वहीं दुनिया के सभी गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग की सूची में वह इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर आ गए हैं।
86 विकेट किया अपने नाम
जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी यादगार रहा। उन्होंने 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13.76 की औसत से 86 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने पांच बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। वहीं उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट लिए। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अब तक 4 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। इस सूची में कोई भी दूसरा गेंदबाज बुमराह के आस-पास भी नहीं है।
भिंड मे कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर ने शस्त्र लाइसेंसों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला