India News (इंडिया न्यूज), India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है और उसने पाकिस्तान पर कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे पाक्सितान में अफरा तफरी का माहौल है। इस हमले का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में आयोजित किए गए। इस साल सितंबर के महीने में एशिया कप खेला जाना है। यहां जानें कि भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं?

एशिया कप में एक दुसरे से साथ खेलेंगे भारत-पाक?

बता दें कि एशिया कप 2025 इसी साल सितंबर में खेला जाएगा, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह किस देश में खेला जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में कहा था, “हम भविष्य में पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। हमारी सरकार जो भी फैसला करेगी, हम वही करेंगे। सरकार के रुख के कारण हम पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जहां तक ​​आईसीसी इवेंट्स की बात है, तो आईसीसी का सदस्य होने के कारण हमें पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

क्योंकि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या बीसीसीआई नहीं बल्कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) करवाता है। ऐसे में एसीसी का सदस्य होने के कारण भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ खेलने के लिए मजबूर हो सकते हैं। या फिर अगर भारत का रुख जरा भी कड़क रहा तो एशिया कप को निरस्त भी किया जा सकता है।

क्या भारत पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकते हैं?

याद हो कि जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया गया था, तब बीसीसीआई के रुख के कारण यह कयास लगाए जाने लगे थे कि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है। यहां तक ​​कि कई लोग पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग करने लगे थे। अब सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई के रुख के कारण एशिया कप में भी ऐसा कुछ संभव है?

UP Board Results 2025: UP के बच्चों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं पास हुए इतने पर्सेंट छात्र, जानें कौन बना टॉपर?

दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद पर फिलहाल पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी काबिज हैं। एसीसी एक अलग परिषद है, मोहसिन नकवी के प्रभाव के चलते भारत के लिए दबाव बनाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।

‘बहुत मजे कर रहे हैं…’पहलगाम हमले पर महिला पर्यटकों ने की ऐसी बात, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा