इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (Women Junior Asia Cup 2023) जापान के काकामिगहारा में महिला जूनियर एशिया कप 2023 हॉकी खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरुवात से शानदार प्रर्दशन कर रही भारतीय टीम ने जापान को हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में रोमांचक मुक़ाबले में जापानी टीम को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2023 के लिए भी क्वालीफ़ाई कर लिया है, जो चिली के सेंटियागो में इस साल के अंत में 29 नवबंर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। फ़ाइनल मैच में प्रीति ब्रिगेड का सामना कोरिया से होगा। दूसरे सेमी-फ़ाइनल में चीन को 2-0 से हराकर कोरिया ने फ़ाइनल में जगह बनाई। यह मुक़ाबला रविवार, 11 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
पहले क्वार्टर का खेल
भारतीय महिला टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और विरोधी टीम के डिफेंडरों को ख़ूब छकाया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने शानदार खेल का मुज़ाहिरा किया। इस बीच 13वें और 14वें मिनट में जापान के पास दो पेनल्टी कॉर्नर के मौक़े आए लेकिन भारत ने उन्हें गोल में तब्दील नहीं होने दिया। पहले माधुरी किंडो ने विरोधी टीम की ओर से आए ड्रैकफ़्लिक को शानदार तरीक़े से रोका तो वहीं दूसरी बार जापान का पेनल्टी शॉट गोल से काफ़ी दूर रहा। इस तरह पहला क्वार्टर 0-0 के स्कोर के साथ ख़त्म हुआ।
दूसरे क्वार्टर का खेल
दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट पर जापान को मैच का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं थे। वैष्णवी ने इस बाबत अंपायर से बात की और रिव्यू की मांग भी रखी लेकिन इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी की ओर से लिया जाने वाला रेफ़रल उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जापानी टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी क्योंकि ड्रैगफ़्लिक को भारतीय गोलकीपर माधुरी ने शानदार तरीक़े से बचा लिया। जापान की ओर से रिबाउंड के बाद भी प्रयास किया गया लेकिन गेंद सही जगह पर नहीं पहुंच सकी। 19वें मिनट में वूमेन इन ब्लू के पास भी गोल का एक मौक़ा था जब वे एक बेहद ज़रूरी बढ़त हासिल कर सकती थीं लेकिन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के वैष्णवी फाल्के के प्रयास को जापानी गोलकीपर मिसाकी ने असफल कर दिया। दूसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा और दोनों टीमें सेमी-फ़ाइनल में जीत के इरादे से अपने पहले गोल की तलाश में दिखीं।
तीसरे क्वार्टर का खेल
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम को चार पेनल्टी कॉर्नर के साथ ही एक पेनल्टी स्ट्रोक का भी मौक़ा मिला। हालांकि, इनमें से किसी भी मौक़े को भारतीय खिलाड़ी भुना नहीं सके। 39वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक लेने आईं अन्नू ने उम्मीदों के विपरीत गेंद को गोलपोस्ट से काफ़ी दूर मार दिया।
अंतिम क्वार्टर का खेल
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाते दिखीं लेकिन अंतिम सफलता भारतीय खेमे में आई जब सुनेलिता टोप्पो ने 46वें मिनट में एक शानदार फ़ील्ड गोल कर टीम को अहम बढ़त दिलाई। यहां से प्रीति एंड कंपनी ने गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और जापान के खिलाड़ियों को गोल करने का कोई मौक़ा नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- Junior Asia Cup 2023: चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर सेमी-फ़ाइनल में पहुंची भारतीय टीम