इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) (70 किग्रा), अनुभवी निकहत जरीन (Nikhat Zareen) (52 किग्रा) और पूजा रानी (Pooja Rani) (81 किग्रा) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम में जगह बना ली है। तीनों स्टार मुक्केबाजों ने तीन दिन के ट्रायल के बाद इस्तांबुल में मई में होने वाली चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की।
(Women’s World Boxing Championships: Lovlina, Nikhat and Pooja made it to the Indian team for the World Championships)
Lovlina Borgohain
लवलीना ने युवा विश्व चैंपियन (Youth World Champion) अरुंधति चौधरी को हराया। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप के लिए लवलीना के स्वत: चयन का विरोध करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
लवलीना की टोक्यो में 69 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के बाद यह पहली प्रतियोगिता होगी।
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) की प्रतियोगिताओं में अब 69 किग्रा में मुकाबले नहीं होते हैं।World Championship के 12 भार वर्गों के अलावा एशियाई खेलों के लिए भी तीन भार वर्गों (57 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा) में चयन की पुष्टि की गई। मनीषा को 57 किग्रा, जैसमीन को 60 किग्रा और अनुभवी स्वीटी बूरा को 75 किग्रा में चुना गया है।
Nikhat Zareen
इस महीने के शुरू में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनने के बाद जरीन का चयन तय था। इसी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू (48 किग्रा) ने भी विश्व चैम्पियनशिप टीम में जगह बनाई है।
Pooja Rani
Indian team for Women’s World Championship:
नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा), परवीन (63.5 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा), स्वीटी बूरा (75 किग्रा), पूजा रानी (81 किग्रा), और नंदिनी (81 किग्रा से अधिक)
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 10 March 2022
Connect With Us: Twitter Facebook