India News (इंडिया न्यूज़),World Cup 2023: भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और सिसांदा मगाला चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। नोर्खिया को वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में रखा गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की सीरीज में वे एक मैच ही खेल सके। नोर्खिया और मगाला की जगह एंडिले फेलुकवायो और लिजाड विलियम्स को साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वॉड में शामिल होंगे।

नोर्खिया को लोअर बैक में इंजरी

मैच विनर तेज गेंदबाज नोर्खिया को लोअर बैक में इंजरी है। उन्होंने इस इंजरी की शिकायत हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में की थी। मगाला को इंजरी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में पिछले सीजन खेलते हुए लगी थी। हालांकि उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में घुटने में निगल की समस्या हुई थी इसके बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

लिजाड विलियम्स टीम में शामिल

29 साल के लिजाड विलियम्स को एनरिक नोर्खिया की जगह टीम में जगह मिली है। वह दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ एक वनडे खेला है। वहीं सिसांदा मगाला की जगह आए टीम में एंडिले
फेलुकवायो के पास 76 वनडे का अनुभव है। जहां उन्होंने 89 विकेट हासिल किए हैं। फेलुकवायो बैटिंग ऑर्डर में नीचे आकर बल्लेबाजी से भी टीम की मदद कर सकते है। वनडे  में उन्होंने दो फिफ्टी भी जड़ी हैं।

एनरिक नोर्खिया को था भारत में खेलने का अनुभव

एनरिक नोर्खिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप में भी वह इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। नोर्खिया को आईपीएल में खेलने का अनुभव भी था और भारत के लगभग सभी स्टेडियम में वो
खेल चुके है। आईपीएल में इन्होंने 31 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किए है इसलिए साउथ अफ्रीका को इनकी कमी वर्ल्डकप 2023 में खलने वाली है।

सात अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुवात करेगी साउथ अफ्रिका

वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में करेगी। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-