India News (इंडिया न्यूज),World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसा नाम जिससे हर गेंदबाज खौफ खाता है, विश्वकप में अब तक जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए मैक्सवेल को जाना जाता था वो फैन्स को देखने को नहीं मिल रही थी लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ कंगारु बल्लेबाज का बल्ला ऐसा बोला की रातभर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को सपने आते रहे होंगे।
विश्वकप में टूटे कई रिकॉर्ड
विश्वकप में हर मैच में रिकॉर्ड टूट रहे हैं, रिकॉर्ड तोड़ने की बारी अब मैक्सवेल की थी तो उन्होने अपने अंदाज़ में ही नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया, ग्लेन मैक्सवेल ने विश्वकप में सबसे तेज शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मैक्सवेल ने ये कारनामा सिर्फ और सिर्फ 40 गेंदों में किया है। मैक्सवेल ने 84 रन सिर्फ बाउंड्री लगाकर बनाए हैं, 8 छक्के और 9 चौके मैक्सी ने अपनी पारी में जड़े हैं।
50 गेंदों पर शतक जड़कर रचा इतिहास
इससे पहले विश्वकप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्करम के नाम था, उन्होने इसी विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49 गेंदों में शतक जड़ा था, मार्करम ने 106 रनों की पारी खेली थी जिसमें 14 चौके और और 3 छक्के शामिल थे। 2011 विश्वकप में आयरलैंड के खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन ने 50 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचा था।
18 दिन बाद ही टूटा रिकाँर्ड
2015 और 2019 के विश्वकप में ये रिकॉर्ड नहीं टूट पाया था, 2015 में ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कोशिश की थी लेकिन 51 गेंदों में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे। केविन ओ ब्रायन के 50 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने में 12 साल का लंबा वक्त लगा लेकिन मैक्सवेल ने मार्करम के 49 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को सिर्फ 18 दिन बाद ही तोड़ डाला ।
वनडे इतिहास में एबी डिविलियर्स के नाम रिकॉर्ड
वनडे इतिहास में शतकों के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में शतक बना डाला था। डिविलियर्स ने 149 रनों की पारी खेली थी और अपनी पारी में 16 छक्के और 9 चौके लगाए थे। एबी ने न्यूजीलैंड के एंडरसन का 36 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था।
18 साल बाद टूटा अफरीदी का रिकाँर्ड
एंडरसन ने 18 साल बाद शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को 2014 में तोड़ा था। सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम था । 1996 में अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था, अफरीदी ने अपनी पारी में 11 छक्के और 4 चौके लगाए थे।
अफरीदी ने जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा था, सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में शतक लगाया था, इससे पहले ये रिकॉर्ड मो. अजहरुद्दीन के नाम था, मो. अजहरुद्दीन ने 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में शतक बनाया था।
ये भी पढ़े
- India-Canada Issue: भारत ने कनाडा के नागरिकों को दी राहत, अब इन लोगों को मिलेगा वीजा
- Himachal News: हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस ने दी…