India News (इंडिया न्यूज), GG W vs RCB W Richa Ghosh: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL  2025 का पहला मैच जीत लिया है। उन्होंने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया। आरसीबी ने WPL के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन का स्कोर चेज़ किया। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया। इसके लिए ऋचा को पुरस्कार राशि के तौर पर बड़ी रकम भी मिली।

गुजरात ने बैंगलोर को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऋचा टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं. इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. ऋचा ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। रिचा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कनिका आहूजा ने उनका साथ दिया और नाबाद 30 रन बनाए।

रिचा घोष को कितनी पुरस्कार राशि मिली

WPL के हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है। इसके लिए एक निश्चित पुरस्कार राशि रखी गई है। रिचा को पुरस्कार के तौर पर 2.5 लाख रुपये मिले हैं। यह पुरस्कार WPL के हर मैच के लिए तय है। रिचा को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

 


jasthan-news-ajmer-girl-went-missing-while-dancing-at-a-wedding-breaking-india-news/”>Rajasthan News: Ajmer शादी में डांस करते समय लापता हो गई थी बच्ची | Breaking | India News

आरसीबी के लिए रिचा घोष का रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक

रिचा ने गुजरात के खिलाफ महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह महिला प्रीमियर लीग का पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है। WPL में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफिया डंकले के नाम दर्ज है। उन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शैफाली वर्मा ने 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया।

जिस काम को हर आदमी रोज करता है, वही महाकुंभ में करके इस शख्स ने कमाए लाखों रुपए, Video देखकर फटी रह जाएंगी आखें