India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, Delhi: WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष ब्रजभूषण की मुश्किलें थमने का मान नही ले रही लगातार पहलवान जंतर मंतर पर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने इस प्रदर्शन में WFI के अध्यक्ष का इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सुरक्षा मुहैया करा रही है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के संबंध में भी उनसे संपर्क किया है बयान जल्द दर्ज किए जाने की संभावना है।
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसी चैंपियन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के पुलिस के द्वारा दो एफआईआर भी दर्ज की है। हालांकि, पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की थी उसे अब बंद कर दिया गया है। ऐसे में विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान अब अपने अगले कदम पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शन स्थल पर और पहलवानों के प्रवेश को रोक दिया गया है जिसके कारण विरोध प्रदर्शन के 13वें दिन कुछ ही किसान पीड़ित पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंच सके।