India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest Delhi: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की शिकायत मिलने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई हुई। बुधवार को सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू केर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा।
पहलवानों ने किया कोर्ट को रुख
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अदालत से दिल्ली पुलिस को 164 सीआरपीसी के अंतर्गत पीड़ितों का बयान दर्ज करने के लिए निर्देश देने की मांग की थी इसके साथ पहलवानों ने अपनी अर्जी में दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की थी। इस मामले पर बुधवार को सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि यौन शोषन के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी न होने के बाद पहलवानों ने कोर्ट का रुख किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को की जाएगी।
ये भी पढ़ें- PM Modi ने 5,500 करोड़ से अधिक के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा – राजस्थान के विकास से भारत को गति मिलेगी