WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा । बता दें इस मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है।ऐसे में इस महामुकाबले की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
बता दें हेजलवुड की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने नेसर को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के डिटेल्स:
• तारीख- 7 से 11 जून, 2023
• स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
• टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• रिजर्व डे- 12 जून
ये भी पढ़ें – Golf: मिल्खा सिंह के 13 वर्षीय पोते ने यूएस किड्स यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीता