इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क (IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। 7 जून से शुरु मैच में चौथे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरे पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन है। इस सेशन में दोनों टीमों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 78 रन स्कोर किए, तो भारत को दो सफलताएं भी मिलीं। भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन नाबाद लौटे मार्नस लाबुशेन को 41 रन पर आउट किया, जबकि कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा को तीसरा विकेट मिला।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।